नवीनतम

Post Top Ad

जी राम जी बिल क्या है ? What is G RAM G Bill ?

जी राम जी बिल क्या है ? What is G RAM G Bill ?

जी राम जी बिल क्या है ? What is G RAM G Bill ?


G RAM G Bill एक नया ग्रामीण रोजगार कानून है। यह MGNREGA की जगह लेने के लिए लाया गया VB-G RAM G Bill, 2025 है, जिसे संसद से मंजूरी मिल चुकी है।

फुल फॉर्म

VB-G RAM G का पूरा नाम Viksit Bharat-Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) है, हिंदी में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)। इसे G RAM G या जी राम जी बिल भी कहा जाता है।

मुख्य विशेषताएं

यह बिल ग्रामीण परिवारों को 125 दिन का रोजगार गारंटी देता है, 60:40 फंडिंग पैटर्न पर आधारित है। इसमें राज्य-वार खर्च सीमा, बेहतर प्रशासन (9% व्यय सीमा), और विकसित भारत 2047 विजन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है। ग्राम पंचायत योजनाओं और ग्राम सभाओं की भूमिका मजबूत की गई है।

MGNREGA से अंतर

नया बिल MGNREGA के 100 दिनों की बजाय 125 दिन रोजगार देता है, केंद्र प्रायोजित योजना बनाकर राज्यों की जिम्मेदारी बढ़ाता है। यह पारदर्शिता, योजना और जवाबदेही सुधारता है, साथ ही एसेट्स को राष्ट्रीय ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक में जोड़ता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 20 दिसंबर 2025 को इसे मंजूरी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts