नवीनतम

Post Top Ad

अगर आपके फ़ोन में FaceApp है तो आप संकट में हैं | Hindi Article | Lekhak Ki Lekhni

faceapp apk faceapp challenge

बुढ़ापा जीवन का वो सत्य है जिस से सभी लोगों को गुजरना है और जिस से लोग घबराते भी हैं |  लेकिन पिछले कुछ दिनों से आप जवान लोगों को बहुत ख़ुशी से अपने बुढ़ापे की फोटो पोस्ट करते हुए देख रहे होंगे | इस समय आपके सोशल मीडिया से जुड़े अधिकतर लोग चाहे वो आप आदमी हो या कोई सेलिब्रिटी सब बूढ़े दिखाई दे रहे होंगे | ये FaceApp  का कमाल है | बिना कुछ सोचे समझे लोग बेतहासा प्रयोग किये जा रहे हैं | इस App को 10 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक डाउनलोड कर चुके हैं | हो सकता है आपने भी इस App को डाउनलोड किया हो | ये App आपकी प्राइवेसी का उल्लंघन करती है और इसकी परमिशन आप ही देते हैं | वैसे तो ये App  2017 में लांच हुई थी लेकिन वायरल अब हुई है | इस समय ये App एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर में नंबर 1 पर है | 

FaceApp चैलेंज सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में वायरल हुआ है | इस App  के जरिये बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने अपनी फोटोज डाली और एक दूसरे को चैलेंज किया | हालात ये है की बिना कुछ सोचे समझे इस App की प्राइवेसी को परमिशन देकर सब लोग ख़ुशी ख़ुशी चैलेंज का हिस्सा बन रहे हैं | 

हम आपको बताते हैं ये App का निर्माण रूस में हुआ है | USA के सांसदों ने FBI से रूस की इस App  की जांच की मांग की है | इस FaceApp में यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है | ये App  आपकी फोटोज का किसी भी प्रकार से इस्तेमाल  कर सकती है | 

FaceApp की फोटोज आपकी गैलरी में नहीं बल्कि FaceApp  के सर्वर में सेव होती है | हालाँकि App का दावा है की 48 घंटे में फोटोज डिलीट हो जाते हैं | साथ ही साथ  ये App  आपकी जानकारी थर्ड पार्टी को भी दे सकती है | हालाँकि इसमें भी App ने सफाई दी है की वो अपना डाटा किसी के साथ शेयर नहीं करेगी | 

आपकी भविष्य देखने की सनक आपका भविष्य ख़राब कर सकती है | ऐसा न हो आपका सबकुछ लूट जाए | इस App के जरिये आपने अपनी फेसबुक पर अपनी तस्वीर डाली यानी आपने कमर्शियल राइट दे दिया | इस समय फेसबुक और इंस्टाग्राम में ज्यादातर पोस्ट FaceApp  की ही हैं | 

इसलिए तकीनीकी का इस्तेमाल करिये मगर संभल के | 

__________________________________
Profile pic of Keshav Pandey
लेखक - केशव कुमार पांडेय 
फेसबुक प्रोफाइल - https://www.facebook.com/iamkeshav90

1 टिप्पणी:

Popular Posts