नवीनतम

Post Top Ad

ये तेरा घर ये मेरा घर- Hindi Article

Ye Tera Ghar Ye Mera Ghar Hindi Article


पिछले दिनों अमेरिका में जो कुछ हुआ उसके बाद लोगों ने वहां के राष्ट्रपति से इसके बारे में बयान मांगा और जब उन्होंने बयान दे दिया तो लोग बोले कि ये तो औपचारिकता मात्र है। अच्छा अब एक बात सोचिए कि वो क्या गलत कर रहा है उसने तो बोला था अपने चुनावी प्रचार में कि वो ये सब नरक मचायेगा और उसने मचाना चालू कर दिया है। गलती उसकी नहीं है वो बेचारा तो वहीं कर रहा है जो उसने चुनावी एजेंडा दिया। अगर देखा जाये तो ट्रंप दुनिया का सबसे सच्चा नेता है जो अपने चुनावी वायदे पूरे करने में लगा हुआ है। गलती तो अमेरिका की उस जनता की है जिसने डोनाल्ड ट्रंप जैसे मानवता विरोधी व्यक्ति को चुनकर अपने सर पर बिठा लिया। यूरोप भी तो बहुत समय से सीरिया और अन्य युद्ध ग्रस्त देशों के शरणार्थियों को जगा देने से मना कर रहा है। इसमे नया क्या है और जनाब सात समन्दर पार जाने की क्या जरूरत है। यही सब तो महाराष्टÑ में तमाम पार्टियां करती आईं हैं। अमेरिका कहता है कि हिन्दुस्तानी उनकी नौकरी छीन रहे हैं और मराठी बोलते हैं कि भईया लोग उनका रोजगार मार रहे हैं। मसला देश, दुनिया और रंग का नहीं है, मुद्दा है क्षेत्रवाद और घृणा की सस्ती राजनीति करने वाले नेताओं और उन्हें वोट करने वाली अंधी जनता का। जब भारत का संविधान देश के किसी भी नागरिक को, देश के किसी भी कोने में जाकर काम-धंधा करने की इज़ाजत देता है तो पुणे, मुम्बई में बिहारियों और भईया लोगों को क्यों पीटा जाता है। इसी तरह संयुक्त राष्टÑसंघ भी किसी भी सदस्य देश के नागरिक को किसी भी अन्य सदस्य देश में जाकर रहने, काम करने और शरण मांगने का अधिकार देता है। फिर ट्रंप साहब भारतीयों और यूरोपिय मूल्क युद्ध पीड़ित शरणार्थियों के विरोध में क्यों है? अगर मजबूत लोगों को कमजोरों की सहूलियत के लिए बनाये गये कानूनों का पालन करना ही नहीं है तो उन्हें मात्र कागजÞ पर उतार देने से भला किसका फायदा होगा। 

------------------------------------------------------------------

लेखक - भूमेश शर्मा 
फेसबुक प्रोफाइल - https://www.facebook.com/bhumeshs1
मोबाइल - उपलब्ध नहीं 
पूरा प्रोफाइल - उपलब्ध नहीं 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts